राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी समाधान उपलब्ध कराने हेतु साझेदारी

प्रश्न-हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गैर-संक्रामक बीमारियों की रोकथाम, नियंत्रण, जांच और प्रबंधन कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने हेतु किसके साथ समझौता-ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया?
(a)  बिड़ला ट्रस्ट और सीएससी
(b) टाटा ट्रस्ट और डेल
(c)  डेल और बिड़ला ट्रस्ट
(d) टाटा ट्रस्ट और सेल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 सितंबर, 2018 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गैर-संक्रामक बीमारियों की रोकथाम, नियंत्रण, जांच और प्रबंधन कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने हेतु टाटा ट्रस्ट और डेल के साथ समझौता-ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।
  • इस अवसर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा (सीपीएचसी) आईटी समाधानों के अंतर्गत एनसीडी एप्लीकेशनों के लिए यूजर मेन्यूअल जारी किया।




  • ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएन) के अंतर्गत डायबिटीज, हाइपरटेंशन एवं सामान्य कैंसर के तीन प्रकारों की जनसंख्या आधारित जांच कार्यक्रम लागू करने का निर्णय किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1546892