वित वर्ष 2018-19 सें सर्वाधिक वार्षिक राजस्व प्राप्तकर्ता कंपनी

Reliance Industries overtakes Indian Oil to become largest company
प्रश्न-वित्त वर्ष 2018-19 में सर्वाधिक वार्षिक राजस्व अर्जित करने वाली कंपनी कौन है?
(a) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(b) ओएनजीसी
(c) इंडियन ऑयल कॉरर्पोरेशन
(d) टीसीएस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • वित्त वर्ष 2018-19 में रिलायंस इंडस्ट्रीज सार्वजनिक उपक्रम इंडियन ऑयल कॉरर्पोरेशन (आईओसी) को राजस्व के मामले में पीछे छोड़कर सबसे अधिक वार्षिक राजस्व अर्जित करने वाली कंपनी बन गई हैं।
  • 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2018-19 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 6.23 लाख करोड़, जबकि आईओसी ने 6.17 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज वित्त वर्ष 2018-19 में इंडियन ऑयल कॉरर्पोरेशन से लगभग दोगुना लाभ प्राप्त कर देश की सबसे अधिक लाभ प्राप्तकर्ता कंपनी भी बनी थी।
  • विगत कुछ वर्षों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दूरसंचार, खुदरा और डिजिटल सेवाओं में अपने व्यापार का विस्तार किया और उसका शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2018-19 में 39,588 करोड़ रुपये रहा।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2017-18 में 34,988 करोड़ रुपये का लाभ (13 प्रतिशत वृद्धि) प्राप्त किया।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/reliance-becomes-indias-biggest-company-in-revenue-terms/articleshow/69427335.cms

https://www.thehindubusinessline.com/companies/reliance-beats-indian-oil-corporation-to-become-biggest-indian-company/article27194778.ece

https://www.businesstoday.in/current/corporate/reliance-industries-overtakes-ioc-mukesh-ambani-conglomerate-biggest-indian-company-revenue/story/348670.html