यूएईः राष्ट्रीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता रणनीति-2031

UAE Cabinet approves national artificial intelligence strategy
प्रश्न-हाल ही में किस राष्ट्र ने राष्ट्रीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता रणनीति-2031 को मंजूरी प्रदान की?
(a) सऊदी अरब
(b) कुवैत
(c) ईरान
(d) संयुक्त अरब अमीरात
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • यूएई मंत्रिमंडल ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास के लिये प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की अध्यक्षता में ‘राष्ट्रीय कृत्रिम बुद्धिमता रणनीति 2031’ योजना को मंजूरी प्रदान की।
  • राष्ट्रीय कृत्रिम बुद्धिमता रणनीति 2031 का उद्देश्य, यूएई काउंसिल फॉर आर्टीफिशियल इटेलिजेंस और कई स्थानीय तथा संघीय निकायों के साथ साझेदारी कर डिजिटल लेन-देन की रणनीति बनाना है।
  • इस व्यापक पहल में सरकारी सेवाओं से लेकर शिक्षा तक समाज के सभी वर्गों में तेजी से विकसित हो रही प्रौद्योगिकी शामिल है।
  • इस रणनीति के पहले चरण में स्वास्थ्य सेवा, साइबर सुरक्षा, रसद और परिवहन तथा पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केद्रिंत करना है।
  • पिछले वर्ष मार्च में यूएई मंत्रिमंडल ने सरकारी विभागों और शिक्षा के क्षेत्र में आर्टीफिशियल इटेलीजेंस एकीकरण की निगरानी के लिये एक परिषद का गठन किया था।
  • यूएई काउंसिल फॉर आर्टीफिशियल इटेलिजेंस के दस सद्स्यीय समिति के अध्यक्ष उमर अल ओलमा हैं। जिन्हें अक्टूबर 2017 में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thenational.ae/uae/government/uae-cabinet-approves-national-artificial-intelligence-strategy-1.851964s

https://www.arabianbusiness.com/technology/418254-uae-adopts-new-national-ai-strategy-aimed-at-becoming-global-leader

https://gulfnews.com/uae/government/mohammad-bin-rashid-launches-uae-artificial-intelligence-strategy-1.2106998