विजिटर्स पुरस्कार

प्रश्न- फरवरी, 2015 में राष्ट्रपति ने किस विश्वविद्यालय को वर्ष 2015 के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय’ का विजिटर पुरस्कार प्रदान किया है?
(a) जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय को
(b) दिल्ली विश्वविद्यालय को
(c) हैदराबाद विश्वविद्यालय को
(d) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 फरवरी, 2015 को राष्ट्रपति ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में वर्ष 2015 के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों के ‘सर्वश्रेष्ठ विद्यालय’,‘नवाचार’ और ‘अनुसंधान’ की श्रेणी में विजिटर्स पुरस्कार प्रदान किए।
  • हैदराबाद विश्वविद्यालय को अकादमिक उत्कृष्टता और समग्र उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2015 का ‘सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय’ हेतु कुलाध्यक्ष का सम्मान (Visitor’s Award) प्रदान किया गया।
  • सर्वोत्तम विश्वविद्यालय हेतु एक प्रशस्ति पत्र तथा ट्राफी प्रदान की गयी।
  • दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. विजय के.चौधरी और डॉ. अमिता गुप्ता को तपेदिक की तेजी से पहचान परीक्षण Rapid Diagnostic Test for Tuberculosis) ‘टी.बी.कन्फर्म’ (T.B.Comfirm) की उनकी खोज के लिए वर्ष 2015 के लिए ‘नवाचार’ (Innovation) सम्मान प्रदान किया गया।
  • वर्ष 2015 के लिए ‘अनुसंधान’ (Research) पुरस्कार जामिया मिलिया इस्लामिया के सेंटर फॉर थियोरिटिकल फिजिक्स के ब्रह्मांड विज्ञान और खगोल भौतिकी अनुसंधान दल (Cosmology and Astrophysics Resarch Group, Centre for Theoretical Physics) को खगोल भौतिकी और ब्रह्मांड विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय अनुसंधान के लिए प्रदान किया गया।
  • ‘नवाचार’और‘अनुसंधान’पुरस्कार पाने वालों को अलंकरण और एक लाख रुपए की नकद राशि दी गई।
  • उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 2014 में कुलपतियों के सम्मेलन में राष्ट्रपति ने इन पुरस्कारों को शुरू करने की घोषणा की थी।
  • इन पुरस्कारों का उद्देश्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और विश्व में उपलब्ध अध्ययन के बेहतर तरीकों को अपनाने के लिए बढ़ावा देना है।

संबंधित लिंक भी देखे…
http://presidentofindia.nic.in/press-release-detail.htm?1337
http://www.uohyd.ac.in/images/pdf/uoh_visitor_award_290115.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115051