विंग्स इंडिया, 2018

प्रश्न-8-11 मार्च, 2018 के मध्य नागरिक विमानन क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन ‘विंग्स इंडिया, 2018’ कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) हैदराबाद
(d) लखनऊ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8-11 मार्च, 2018 के मध्य नागरिक विमानन क्षेत्र की एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन ‘विंग्स इंडियाः 2018’ (Wings India:2018) बेगमपेट एयरपोर्ट, हैदराबाद में आयोजित हुआ।
  • तेलंगाना ने ‘विंग्स इंडिया, 2018’ की मेजबानी की।
  • इसका आयोजन नागरिक विमानन मंत्रालय, भारत सरकार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) एवं फिक्की (FICCI) द्वारा किया गया।
  • इस कार्यक्रम में विमान सेवा की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) में उत्तर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य का अवॉर्ड मिला।

संबंधित लिंक
https://www.wings-india.in/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177193
https://twitter.com/UPGovt/status/972015243705683968