मिलन-2018

प्रश्न-6-13 मार्च, 2018 के मध्य ‘मिलन-2018’ कहां आयोजित किया गया?
(a) विशाखापत्तनम
(b) कोचीन
(c) पोर्ट ब्लेयर
(d) ग्वालियर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6-13 मार्च, 2018 के मध्य बहुराष्ट्रीय युद्धाभ्यास भारतीय नौसेना का द्विवार्षिक ‘मिलन-2018’ (Milan-2018) अंडमान एवं निकोबार कमांड, पोर्ट ब्लेयर में आयोजित किया गया।
  • ‘मिलन-2018’ का मुख्य विषय (Theme) ‘समुद्र के पार दोस्ती’ (Friendship Across the Seas) है।
  • जबकि मिलन इंटरनेशनल मैरीटाइम सेमिनार का मुख्य विषय (Theme)-‘In Pursuit of Maritime Good Order-Need for Comprehensive Information Sharing Apparatus है।
  • इसका आयोजन भारतीय नौसेना द्वारा किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि ‘मिलन’ भारतीय नौसेना की एक पहल है जो समुद्री सहयोग और ‘मानवीय सहायता और आपदा राहत’ (HADR) के क्षेत्र में विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए क्षेत्र के तटीय नौ-सेनाओं के लिए एक मंच बनाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।
  • इसके अलावा मिलन सामाजिक, सांस्कृतिक और पेशेवर बातचीत, सौहार्द, समुद्री सहयोग को बढ़ावा देने और अंतर-संचालनीयता मानवीय मिशन के दौरान के लिए एक प्रभावी मंच है।
  • ज्ञातव्य है कि ‘मिलन’ युद्धाभ्यास का पहला संस्करण वर्ष 1995 में आयोजित किया गया था।
  • आठ दिवसीय इस युद्धभ्यास में 16 देशों-ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, मालदीव, मॉरीशस म्यांमार, न्यूजीलैंड, ओमान, वियतनाम, थाइलैंड तंजानिया श्रीलंका, सिंगापुर बांग्लादेश, इंडोनेशिया, केन्या एवं कंबोडिया की नौसेनाओें ने भाग लिया।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/india/multi-lateral-naval-exercise-begins-in-andamans/articleshow/63191024.cms
https://milan18.org/

http://www.ddinews.gov.in/people/multi-national-naval-excercise-milan-2018-begins

One thought on “मिलन-2018”

Comments are closed.