विंग्स इंडिया, 2018

प्रश्न-हाल ही में ‘विंग्स इंडिया, 2018’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) बंगलुरू
(c) अमृतसर
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8-11 मार्च, 2018 के मध्य चार दिवसीय द्विवार्षिक ‘विंग्स इंडिया, 2018’ का आयोजन हैदराबाद में किया गया।
  • इसका आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण और फिक्की ने संयुक्त रूप से किया।
  • इस वर्ष इस कार्यक्रम का मुख्य विषय (Theme) ‘इंडिया-ग्लोबल एविएशन हब’ (India-Global Aviation Hub) था।
  • यह राज्यों और वैश्विक विमानन खिलाड़ियों और हितधारकों के बीच गठजोड़, निवेश और हवाई संपर्क स्थापित करने का एक मंच है।
  • सम्मेलन में भारतीय विमानन को परिवर्तित करने हेतु साझेदारी को बढ़ावा देने और नागरिक उड्डयन बाजार विकास की सुविधा के लिए अनुकूल विनियामक ढांचे की भूमिका पर ध्यान केन्द्रित किया गया।
  • सम्मेलन के दौरान फिक्की द्वारा 14 श्रेणियों में विमानन क्षेत्र में उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए अपने पहले संस्करण ‘विंग्स इंडिया अवार्ड्स’ का शुभारंभ किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177193
https://www.wings-india.in/the-event.html