आईबीबीआई और आरबीआई में समझौता

प्रश्न-हाल ही में दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) और भारतीय रिजर्व बैंक में समझौता किया गया है-
(a) वित्त पोषण हेतु
(b) भगोड़ों से संबंधित सूचना साझा करने हेतु
(c) दिवाला और दिवालियापन कानून के प्रभावी कार्यान्वयन में सहयोग हेतु
(d) दिवाला और दिवालियापन कानून में संशोधन हेतु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 मार्च, 2018 को दिवाला और दिवालियापन कानून के प्रभावी कार्यान्वयन में सहयोग हेतु दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ समझौता किया।
  • समझौते की शर्तों के अनुसार आईबीबीआई और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) दिवालियापन संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जानकारी और संसाधनों को साझा कर एक-दूसरे के साथ सहयोग करेंगे।
  • आईबीबीआई और आरबीआई आपसी हित के मामलों पर विचार-विमर्श हेतु नियमित अंतराल पर संयुक्त बैठकें आयोजित करेंगे।
  • इस समझौते में कर्मचारियों के पारस्परिक प्रशिक्षण, दिवाला पेशेवरों और वित्तीय लेनदारों की क्षमता निर्माण के संबंध में भी बात की गई है।

संबंधित लिंक
http://ibbi.gov.in/webadmin/pdf/whatsnew/2018/Mar/RBI-IBBI%20MoU%20Press%20Release_2018-03-12%2017:37:59.pdf