टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हिट विकेट होने वाले प्रथम भारतीय बल्लेबाज

प्रश्न-हाल ही में एक भारतीय बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाला प्रथम भारतीय बना। वह कौन है?
(a) रोहित शर्मा
(b) शिखर धवन
(c) सुरेश रैना
(d) के.एल. राहुल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • श्रीलंका में चल रही टी-20 इंटरनेशनल त्रिकोणीय शृंखला (निधास ट्रॉफी) के एक मैच में भारतीय बल्लेबाज के.एल. राहुल श्रीलंका के विरुद्ध खेलते हुए जीवन मेंडिस की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए। (12 मार्च, 2018)
  • इसी के साथ राहुल टी-20 इंटरनेशनल में हिट विकेट आउट होने वाले प्रथम भारतीय बन गये।
  • इससे पूर्व टेस्ट में भारत के लाला अमरनाथ (1949 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध) और वनडे में नयन मोंगिया (1995 में पाकिस्तान के विरूद्ध) हिट विकेट आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
  • नयन मोंगिया टेस्ट (1994 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध) और वनडे दोनों ही प्रारूप में हिट विकेट होने वाले प्रथम भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • विराट कोहली वनडे (2011 में इंग्लैंड के विरुद्ध) में तथा टेस्ट (2016 में इंग्लैंड के विरुद्ध) दोनों ही प्रारूप में हिट विकेट होने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।

संबंधित लिंक
https://www.news18.com/cricketnext/news/indian-batsman-kl-rahul-makes-an-unwanted-record-his-own-1687507.html
https://sports.ndtv.com/nidahas-t20-tri-series-2018/india-vs-sri-lanka-nidahas-trophy-kl-rahul-becomes-first-indian-to-be-dismissed-hit-wicket-in-t20is-1823079