वर्ष 2021-22 के दौरान कुल कोयला उत्पादन (अनंतिम आंकड़ा)

प्रश्न-1 अप्रैल‚ 2022 को कोयला मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार‚ वर्ष 2021-22 के दौरान कुल कोयला उत्पादन कितने मिलियन टन हुआ?
(a) 716 मिलियन टन
(b) 777.23 मिलियन टन
(c) 675.30 मिलियन टन
(d) 715 मिलियन टन
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अप्रैल‚ 2022 को कोयला मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार‚ वर्ष 2021-22 के दौरान कुल कोयला उत्पादन 777.23 मिलियन टन हुआ।
  • यह वर्ष 2020-21 के 716 मिलियन टन की तुलना में 8.55 प्रतिशत अधिक है।
  • कोल इंडिया लि. (CIL) का उत्पादन वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 4.43 प्रतिशत बढ़कर वर्ष 2021-2022 में 622.64 मिलियन टन हुआ।
  • सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लि. ने विगत वर्ष के 50.58 मिलियन टन की तुलना में वर्ष 2021-22 के दौरान 28.55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 65.02 मिलियन टन उत्पादन किया है।
  • इसी तरह‚ कैप्टिव खानों का कोयला उत्पादन 89.57 मिलियन टन हो गया जो वर्ष 2020-21 के दौरान 69.18 मिलियन टन था।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1819232