वर्ष 2020 तक भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत

OECD Report
प्रश्न-किस संस्थान के इकोनॉमिक आउटलुक के अनुसार, वर्ष 2020 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(a) आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) विश्व बैंक
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 मई, 2019 को आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन द्वारा जारी इकोनॉमिक आउटलुक के अनुसार वर्ष 2020 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • भारत में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर वर्ष 2019 में 7.25 प्रतिशत के लगभग और वित्त वर्ष 2020 से 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • यह वृद्धि बेहतर वित्तीय दशाओं, राजकोषीय और अर्द्ध-राजकोषीय प्रोत्साहन के कारण उच्च घरेलू मांग से आयेगी जिसमें ग्रामीण किसानों के लिए नए आय समर्थन उपाय और हाल ही में किए गये संरचनात्मक सुधार शामिल हैं।
  • तेल की कम कीमतें और रुपये की हालिया मजबूती मुद्रास्फीति और मौजूदा खाते पर दबाव को कम करेगी।
  • निर्यात वृद्धि के साथ G20 अर्थव्यवस्थाओं में भारत की आर्थिक वृद्धि सबसे अधिक है।
  • भू-राजनीतिक तनाव, राजनीतिक अनिश्चितता ब्याज दरों में गिरावट तथा क्षमता उपयोग बढ़ने के कारण निवेश में वृद्धि की गति बढ़ जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि खाद्य कीमतों के स्थिर रहने के कारण अप्रैल में भारत की मुद्रा स्फीति 2.92 प्रतिशत थी।
  • रिजर्व बैंक के अनुमान अप्रैल से सितंबर के दौरान कम खाद्य और ईंधन की कीमतों और सामान्य मानसून के अनुमान के कारण खुदरा मुद्रास्फीति 2.9-3 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • सार्वजनिक क्षेत्र की बढ़ती उधार आवश्यकताएं नई कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन कर राजस्व की सुस्त स्थिति और सार्वजनिक उद्यमों व बैंकों की बढ़ती वित्तीय आवश्यकताओं को दर्शाती हैं।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/oecd-indias-economy-to-grow-7-5-by-2020-amid-slowing-global-growth/articleshow/69431521.cms

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/india-to-remain-fastest-growing-economy-oecd/story/351765.html