वर्षांत समीक्षा, 2016 गृह मंत्रालय

Year End review: Ministry of Home Affairs

प्रश्न-मई, 2016 में ‘बच्चों के खिलाफ हिंसा समाप्त करने हेतु दक्षिण एशिया पहल’ (SAIEVAC) की चौथी मंत्रिस्तरीय बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) भूटान
(c) ढाका
(d) कोलम्बो
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 03 जनवरी, 2017 को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वर्षांत समीक्षा, 2016 जारी की गई।
  • इससे संबंधित प्रमुख तथ्य इस प्रकार हैं-
  • 16 जुलाई, 2016 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अंतरराज्यीय परिषद की बैठक आयोजित हुई जिसमें केंद्रीय मंत्री, राज्यों एवं संघराज्य क्षेत्रों के मुख्यमंत्री एवं प्रशासक शामिल हुए।
  • 25-27 नवंबर, 2016 के मध्य ‘सरदार पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी’ (SUPNPA) में ‘पुलिस महानिदेशकों’ (DGPs) का सम्मेलन आयोजित हुआ।
  • 3 नवंबर, 2016 को नई दिल्ली में ‘आपदा जोखिम-न्यूनीकरण पर एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन’ (AMCDRR) का आयोजन किया गया।
  • गौरतलब है कि ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु सेंडाई फ्रेमवर्क’ (SFDRR) को स्वीकार किए जाने के बाद यह पहला मुख्य अंतर सरकारी सम्मेलन है।
  • 1 जून, 2016 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना (NDMP) 2016’ जारी की।
  • योजना के विजन (VISION) में शामिल हैं- भारत को आपदा लोचशील बनाना, आपदा जोखिम में पर्याप्त कमी लाना, संपत्ति, आजीविका एवं जीवन के नुकसान को कम करना आदि।
  • मंत्रालय द्वारा सीमा पर गोलीबारी के शिकार लोगों को 5 लाख रु. क्षतिपूर्ति दिए जाने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रालय द्वारा 21 जनवरी, 2016 को ‘नई जेल नियमावली, 2016’ को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रालय द्वारा जनवरी, 2016 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सिपाही स्तर पर 33% महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने की स्वीकृति प्रदान की गई।
  • 13 जुलाई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत में ‘लांग टर्म वीजा’ (LTV) पर रहने वाले बांग्लादेश, अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदायों (हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी एवं इसाई) की सुविधाओं के विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • इन सुविधाओं में शामिल हैं बैंक खाता खोलना, स्वयं के व्यवसाय हेतु जमीन खरीदना, आधार नंबर, पैन कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना आदि।
  • मंत्रालय द्वारा पूर्व गृह सचिव मधुकर गुप्ता की अध्यक्षता में भारत-पाकिस्तान सीमा को सशक्त बनाने एवं संबंधित मामलों हेतु एक समिति गठित की गई।
  • 10 मार्च, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘आपराधिक मामलों में कानूनी सहायता पर बिम्सटेक (BIMSTEC) कन्वेंशन’ पर हस्ताक्षर एवं अनुसमर्थन को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • 4 अगस्त, 2016 को इस्लामाबाद (पाकिस्तान) में आयोजित सार्क (SAARC) आंतरिक/गृह मंत्रियों की सातवीं बैठक में भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए।
  • 8 जुलाई, 2016 को नई दिल्ली में ब्रिक्स (BRICS) देशों के ड्रग नियंत्रक एजेंसियों के प्रमुख के ड्रक-रोधी कार्यसमूह की दूसरी बैठक आयोजित हुई।
  • 11 मई, 2016 को नई दिल्ली में बच्चों के खिलाफ हिंसा समाप्त करने हेतु दक्षिण एशिया पहल (SAIEVAC) की चौथी मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित हुई।
  • 22 अगस्त, 2016 को उदयपुर में ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण’ (DRR) पर ब्रिक्स (BRICS) बैठक हुई।
  • भारत के राष्ट्रपति ने 07 जनवरी, 2016 को शत्रु संपत्ति (संशोधन एवं विधिमान्यकरण) अध्यादेश, 2016 को प्रख्यापित किया।
  • 31 अगस्त, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा विदेशी निवेशकों हेतु स्थायी निवास का दर्जा देने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • 1 मार्च, 2016 को जापानी नागरिकों हेतु ‘वीजा ऑन एरावल’ का शुभारंभ किया गया।
  • 29 अगस्त, 2016 को पैलेट गन के अन्य संभावित विकल्पों पर टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में गठित 7 सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी।
    प्रमुख समझौते-
    1. भारत एवं संयुक्त अरब अमीरात के मध्य मानव तस्करी की रोकथाम हेतु।
    2. भारत एवं स्विट्जरलैंड के मध्य वीजा छूट, अवैध प्रवासियों की वापसी आदि हेतु।
    3. भारत एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य आतंकवादी जांच सूचना व्यवस्था के आदान-प्रदान हेतु।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=156088