वर्ल्ड इकोनॉमिक सिचुएशन एंड प्रासपेक्ट रिपोर्ट

WORLD ECONOMIC SITUATION AND PROSPECTS 2019

प्रश्न-हाल ही में किस संस्था द्वारा ‘विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं’ (World Economic Situation and Prospects) नामक रिपोर्ट जारी की गयी है?
(a) यूनाइटेड नेशंस डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक एंड सोशल अफेयर्स
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) विश्व बैंक
(d) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 जनवरी, 2019 को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग द्वारा ‘विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं’ (World Economic Situation and Prospects) नामक रिपोर्ट जारी की गयी।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, मंदी के दौर से गुजर रही वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी आयेगी, लेकिन वर्ष 2019 और 2020 में यह 3 प्रतिशत की स्थिर दर से ही वृद्धि दर्ज करेगी।
  • गौरतलब है, इस दौरान (वर्ष 2019, 2020) विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश अमेरिका क्रमशः 2.5 और 2 प्रतिशत की दर, से वही दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश चीन इस दौरान क्रमशः 6.3 प्रतिशत, 6.2 प्रतिशत की दर से वृद्धि करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि रिपोर्ट में भारत को विश्व की सबसे तेजी गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश माना गया है।
  • वर्ष 2019 और 2020 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था (सकल घरेलू उत्पाद) के क्रमशः 7.6 और 7.4 की दर से वृद्धि दर्ज करने का अनुमान लगाया गया है।
  • भारत के अतिरिक्त अन्य ब्रिक्स देशों जैसे रूस की अर्थव्यवस्था वर्ष 2019 और 2020 के दौरान क्रमशः 1.4 और 2.1 और दक्षिण अफ्रीका की अर्थव्यवस्था के इन दोनों वर्षों के दौरान क्रमशः 2.1 और 2.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज करने का अनुमान है।
  • इन दोनों वर्षों के दौरान ब्राजील की अर्थव्यवस्था मंद गति के विकास के साथ क्रमशः 2.1 और 2.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज करेगी।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व व्यापार (World Trade) वर्ष 2019 और 2020 के दौरान क्रमशः 3.7 प्रतिशत और 3.9 प्रतिशत के दर से वृद्धि दर्ज करने का अनुमान है।
  • गौरतलब है, कि इस रिपोर्ट में विश्व भर की विकसित अर्थव्यवस्थाएं यथा संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, यूरोपीय यूनियन आदि के वर्ष 2019 और 2020 के दौरान सामूहिक रूप से क्रमशः 2.1 और 1.9 प्रतिशत की दर से वृद्धि करने की संभावना है।
  • इस रिपोर्ट में दुनिया की तेज गति से विकास कर रही विकासशील अर्थव्यवस्थाओं, जिनमें एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका महाद्वीप के देश शामिल हैं, के दोनों वर्ष (2019, 20) के दौरान सामूहिक रूप से क्रमशः 4.3 और 4.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
  • इस संदर्भ में दुनिया के सबसे कम विकास करने वाली अर्थव्यवस्थाएं (Least developed Countries) इन दोनों वर्षों (2019, 20) के दौरान सामूहिक रूप से क्रमशः 5.0 प्रतिशत और 5.7 प्रतिशत की दर से विकास करेंगी।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/development/desa/dpad/publication/world-economic-situation-and-prospects-2019/

https://unctad.org/en/pages/PublicationWebflyer.aspx?publicationid=2331

https://unctad.org/en/PublicationsLibrary/wesp2019_en.pdf

http://www.indiaenvironmentportal.org.in/content/460850/world-economic-situation-and-prospects-2019/

https://www.unescap.org/news/launch-world-economic-situation-and-prospects-2019-report