वनडे मैचों में कप्तानी का विश्व रिकॉर्ड

Mithali Raj breaks world record during first ODI against Sri Lanka

प्रश्न-हाल ही में किस महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने सर्वाधिक एकदिवसीय (वनडे) मैचों में कप्तानी करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) हीथर नाइट
(b) मिताली राज
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) मेग लैनिंग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2018 को आईसीसी महिला विश्व चैंपियनशिप के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने सर्वाधिक एकदिवसीय (वनडे) मैचों में कप्तानी करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।
  • उन्होंने 118 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की।
  • मिताली ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप में श्रीलंका के विरुद्ध खेले गए मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करने के साथ ही यह रिकॉर्ड बनाया।
  • इससे पूर्व सर्वाधिक एकदिवसीय मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडर्वड्स (117 वनडे में) के नाम था।
  • मिताली राज की कप्तानी में अभी तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 72 मैचों में जीत दर्ज की है और 43 मैचों में पराजित हुई है।
  • उनकी कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशत 62.60 रहा है।
  • उन्होंने वर्ष 2002 में अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की।
  • अभी तक वे 10 टेस्ट, 195 एकदिवसीय और 77 टी-20 मैच खेल चुकी है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.timesnownews.com/sports/cricket/cricket-news/article/mithali-raj-breaks-world-record-during-first-odi-against-sri-lanka/283320
https://www.espncricinfo.com/india/content/player/54273.html