रेणुका परियोजना

प्रश्न-रेणुका परियोजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह परियोजना हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थापित की जा रही है।
(b) यह गिरी नदी पर स्थापित की जाएगी।
(c) इस नदी पर निर्मित बांध की ऊंचाई 148 मीटर होगी।
(d) बांध की जल भंडारण क्षमता 498 मिलियन क्यूबिक मीटर होगी।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2018 को केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में बैठक हुई।
  • इस बैठक में दिल्ली सरकार (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) ने हिमाचल प्रदेश सरकार को रेणुका परियोजना के घटक का 90 प्रतिशत वहन करने पर सहमति व्यक्त की।
  • रेणुका परियोजना हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में गिरी नदी पर स्थापित की जा रही है।
  • परियोजनांतर्गत गिरी नदी पर बांध निर्मित किया जाएगा जिसकी ऊंचाई 148 मीटर होगी।
  • इस बांध की जल भंडारण क्षमता 498 मिलियन क्यूबिक मीटर होगी।
  • इस परियोजनांतर्गत 40 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा।
  • बिजली उत्पादन पर पूर्णतः अधिकार हिमाचल प्रदेश सरकार का होगा।
  • वर्ष 2015 के लागत अनुमान के आधार पर परियोजना की कुल लागत राशि 4600 करोड़ रुपये होगी, जिसमें से 4325 रुपये की राशि जल घटक पर तथा 275 करोड़ रुपये की राशि बिजली घटक पर व्यय की जाएगी।
  • इस बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि परियोजनांतर्गत जल घटक का बंटवारा केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा 90:10 के अनुपात में किया गया।
  • जल घटक का 10 प्रतिशत हिस्सा लाभान्वित राज्यों द्वारा वहन किया जाएगा।
  • हिमाचल प्रदेश कुल जल हिस्से का 3.15 प्रतिशत का उपयोग स्वतंत्र रूप से कर सकेगा।
  • हिमाचल प्रदेश सरकार के पास अनुप्रयोगी जल को किसी अन्य राज्य को विक्रय करने का अधिकार होगा।
  • ज्ञातव्य है कि भारत सरकार द्वारा परियोजना की सभी भू-अधिग्रहण लागत को वहन करने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी गई है जिसमें वन पर्यावरण और पारिस्थितिकी लागत शामिल है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=2&ID=12857
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=1&ID=12857