लोरेटा लिंच

प्रश्न- हाल ही में किसकी अमेरिका के अगले अटॉर्नी जनरल के पद के लिए पुष्टि की गई?
(a)जो विडेन
(b)इरिक एच.होल्डर
(c)पैट्रिक लेही
(d)लोरेटा लिंच
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 अप्रैल, 2015 को अमेरिका की नवनियुक्त महान्यायवादी (Attorney General) लोरेटा लिंच ने अपना पद ग्रहण किया।
  • 23 अप्रैल, 2015 को अमेरिकी सीनेट ने लोरेटा लिंच (Loretaa Lynch) को अमेरिका के अगले अटॉर्नी जनरल के पद के लिए पुष्टि की थी।
  • लोरेटा लिंच इस पद पर पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला हैं।
  • लिंच ने इरिक एच. होल्डर (Eric H. Holder) का स्थान ग्रहण किया है जो वर्ष 2009 में इस पद पर नियुक्त किए गए थे।
  • अमेरिकी सीनेट ने 56-43 मतों से उनके नाम की पुष्टि की।
  • इससे पहले लिंच न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले में अटॉर्नी के रूप में कार्यरत थीं। वे वर्ष 2010 में इस पद पर नियुक्त की गई थीं।
  • लिंच अमेरिका की 83वीं अटॉर्नी जनरल हैं।
  • वे अमेरिका की ऐसी तीसरी अटॉर्नी जनरल हैं जिन्हें नियुक्ति की पुष्टि के लिए इतना लंबा इंतजार करना पड़ा है। इससे पहले इडविन मीसा III व ए.माइकेल पाल्मर को भी लंबा इंतजार करना पड़ा था।
  • ध्यातव्य है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 8 नवंबर 2014 को लोरेटा लिंच को अटॉर्नी जनरल मनोनीत करने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.justice.gov/ag/meet-attorney-general
http://q13fox.com/2014/11/08/president-nominates-loretta-lynch-as-u-s-attorney-general/
http://www.usatoday.com/story/news/politics/2015/04/23/lynch-attorney-general-senate-vote/26189755/
http://www.reuters.com/article/2015/04/23/us-usa-congress-lynch-idUSKBN0NE25L20150423