उमर अल बशीर

प्रश्न- हाल ही में किसे सूडान का राष्ट्रपति चुना गया?
(a) उमर अल बशीर
(b) सदीक अल माहदी
(c) फातिमा अहमद अब्दुल महमूद
(d) फादुल अल सिद शुएब
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 अप्रैल, 2015 को सूडान के वर्तमान राष्ट्रपति उमर अल बशीर (Umer Al Bashir) को सूडान का राष्ट्रपति पुनर्निर्वाचित किया गया।
  • उनको या बशीर को चुनाव में पड़े कुल वैध मतों का 94.05% प्राप्त हुआ जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी फादुल अल सिद शुऐब (Fadul Al Sid Shuaib) को मात्र 1.43% मत प्राप्त हुए।
  • उमर अल बशीर नेशनल कांग्रेस पार्टी व फादुल अल सिद शुऐब फीडरल ट्रुथ पार्टी समर्थित है।
  • चुनाव में एकमात्र महिला प्रत्याशी फातिमा अहमद अब्दुल महमूद (सूडानी सोशलिस्ट यूनियन पार्टी) को मात्र .83% मत प्राप्त हुए।
  • सूडान में राष्ट्रपति व संसद के लिए चुनावों का आयोजन 13 से 16 अप्रैल के मध्य किया गया था।
  • नेशनल उम्मा पार्टी, पापुलर कांग्रेस पार्टी, सूडानी कम्यूनिस्ट पार्टी व द कांग्रेस पार्टी अनेक पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए बायकाट (buycott) किया।
  • अल बशीर का राष्ट्रपति के रूप में यह तीसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले यह वर्ष 2005 व 2010 में सूडान के राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हो चुके हैं।
  • अल बशीर वर्ष 1989 में हुए रक्तहीन तख्तापलट के बाद चर्चा में आए।
  • वे जून में राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे।
  • ध्यातव्य है कि अल बशीर सूडान में वर्ष 2003 में हुए दारफुर नरसंहार के लिए अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय के वांछित अपराधी हैं। इस संघर्ष में लगभग 300000 लोग मारे गए थे।
  • अल बशीर की पार्टी ने चुनाव में संसद की 426 में से 323 सीटें जीत लीं हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://sudanow.info.sd/omer-al-bashir-declared-winner-of-sudans-elections/
http://www.bbc.com/news/world-africa-32481013
http://www.aljazeera.com/news/2015/04/bashir-sweeps-sudan-election-150427111551251.html
http://www.reuters.com/article/2015/04/27/us-sudan-election-idUSKBN0NI0V620150427