लियू जियांग

प्रश्न- हाल ही में संन्यास लेने वाले लियू जियांग किस देश के हैं?
(a) मलेशिया
(b) नीदरलैंड
(c) चीन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता चीन के लियू जियांग ने 7 अप्रैल, 2015 को संन्यास लेने की घोषणा की।
  • 31 वर्षीय जियांग ने एथेंस ओलंपिक-2004 में 110 मीटर बाधा ट्रैक दौड़ 12.91 सेकेण्ड में पूरा कर, विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था, तत्पश्चात जुलाई 2006 में स्वीट्जरलैंड के लॉजेन में 110 मी. बाधा दौड़ को 12.88 सेकेण्ड में पूरा करते हुए भी विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2007 में आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप में भी इन्होंने स्वर्ण पदक जीता है।
  • उल्लेखनीय है कि जियांग पहले चाइनीज एथलीट थे जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक चैंपियनशिप में विश्व रिकार्ड बनाने का गौरव प्राप्त किया।
  • महान धावक लियू आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप बीजिंग 2015 के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://news.xinhuanet.com/english/2015-04/07/c_134130772.htm
http://www.china.org.cn/world/Off_the_Wire/2015-04/06/content_35249676.htm
http://www.bbc.com/sport/0/athletics/32202660
http://www.iaaf.org/news/press-release/world-championships-beijing-2015-200-days-tic