लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (Liquidity Coverage Ratio)

प्रश्न-हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गैर-बैकिंग वित्तीय कपंनियों के लिए चलनिधि कवरेज अनुपात (CCR) का नियम लागू करने का प्रस्ताव किया है, जिसकी परिसंपत्ति होगी?
(a) 5000 करोड़ रुपये से अधिक
(b) 4000 करोड़ रुपये से अधिक
(c) 3000 करोड़ रुपये से अधिक
(d) 2000 करोड़ रुपये से अधिक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 5000 करोड़ रुपये से अधिक परिसंपत्ति वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कपनियों (एनबीएफसी) के लिए ‘चलनिधि कवरेज अनुपात (LCR)’ का नियम लागू करने का प्रस्ताव किया है।
  • इस प्रस्ताव का उद्देश्य संकट के समय पर्याप्त मात्रा में हाई क्वालिटी लिक्विडिटी असेट्स (एचक्यूएलए) की उपलब्धता सुनिश्चित कर उसे नकदी में बदलकर कम-से-कम 30 दिनों तक की जरूरत को पूर्ण करना है।
  • इसी क्रम में आरबीआई ने 24 मार्च को एनबीएफसी के लिए एलसीआर लागू करने के लिए एक ड्राफ्ट सर्कुलर    जारी किया है 2020 से जिसके द्वारा एनबीएफसी 2024 तक चरणबद्ध तरीके से नियमों का पालन करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=47125