‘इलेक्शन गार्ड (Election Guard) सॉफ्टवेयर

US-POLITICS-ELECTION-VOTE
प्रश्न-हाल ही में किस कंपनी ने सुरक्षित चुनाव के लिए ‘इलेक्शन गार्ड’ नामक सॉफ्टवेयर तैयार किया है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) अमेजन
(c) फ्लिपकार्ट
(d) गूगल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने सुरक्षित चुनाव के लिए इलेक्शन गार्ड (Election Guard) नाम सॉफ्टवेयर को शामिल करने की प्रतिबद्धता व्यक्त किया है।
  • इसके द्वारा मतपत्रों को गोपनीयता के साथ दर्ज करके मतदान को सुरक्षित, सत्यापित और विश्वसनीय बनाया जा सकता है।
  • माइक्रोसॉफ्ट ने इस सॉफ्टवेयर का निर्माण पेंटागन की उन्नत अनुसंधान एजेंसी डीएआरपीए (Defence Advanced Research Project Agency) के साथ अनुबंध के द्वारा किया है।
  • माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्या नडेला ने कहा कि ‘इलेक्शन गार्ड’ दुनिया में हर जगह चुनावी बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने में सहयोग करेगा।
  • इसके साथ ही सत्या नडेला ने यह भी बताया कि इलेक्शन गार्ड का प्रयोग अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय, राज्य के साथ स्थानीय स्तर पर किया जा सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://blogs.microsoft.com/on-the-issues/2019/05/06/protecting-democratic-elections-through-secure-verifiable-voting/