लाल किला और गांडीकोटा किला को गोद लेने हेतु समझौता

प्रश्न-हाल ही में किस कार्पोरेट ने ‘एडॉप्ट ए हेरिटेज’ योजना के तहत लाल किला (दिल्ली) और गांडीकोटा किला (आंध्र प्रदेश) को गोद लेने हेतु पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) पॉस्को इंडिया
(b) डालमिया भारत लिमिटेड
(c) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(d) रिलायंस इंडस्ट्रीज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2018 में डालमिया भारत लिमिटेड ने ‘‘एडॉप्ट ए हेरिटेजः अपनी धरोहर, अपनी पहचान’’ योजना के तहत लाल किला (दिल्ली और गांडीकोटा किला (आंध्र प्रदेश) को गोद लेने हेतु पर्यटन मंत्रालय, सांस्कृतिक मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • डालमिया भारत लिमिटेड इस योजना का हिस्सा बनाने वाला पहला कॉर्पोरेट है।
  • समझौता ज्ञापन के तहत यह कंपनी 5 वर्षों की अवधि तक लाल किला और गांडीकोटा किले के आसपास पर्यटन सुविधाओं के विकास के साथ ही संचालन और रख-रखाव करेगी।
  • 27 सितंबर, 2017 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पर्यटन मंत्रालय की ‘एडॉप्ट ए हेरिटेज’ योजना का शुभारंभ किया था।
  • पर्यटन मंत्रालय द्वारा यह योजना संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहयोग से की गई है।
  • इस योजना के तहत देशभर के स्मारकों और धरोहरों तथा पर्यटन स्थलों को विकसित कर पर्यटन अनुकूल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से पर्यटन संभावना तथा सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा दिया जा रहा है।
  • योजनांतर्गत पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और कॉर्पोरेट जगत के व्यक्तियों को स्मारक स्थलों विरासत स्थलों और अन्य पर्यटन स्थलों को विकसित और संरक्षित करने हेतु सौंपे जाने का प्रावधान किया गया है।
  • विजन बोली प्रक्रिया की नवीन अवधारणा के तहत इन स्मारकों को गोद लेने वालों को ‘स्मारक मित्र’ कहा जाता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1530040
https://www.firstpost.com/india/red-fort-adopted-by-cement-company-dalmia-bharat-mou-signed-with-tourism-ministry-under-adopt-a-heritage-scheme-4448995.html