रोम मास्टर्स टूर्नामेंट-2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट, 2018 का पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(a) रोजर फेडरर
(b) राफेल नडाल
(c) अलेक्जेंडर ज्वेरेव
(d) जुआन सेबस्टियन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट, 2018 रोम, इटली में संपन्न। (13-20 मई, 2018)
  • इस प्रतियोगिता को इटैलियन ओपन के नाम से भी जाना जाता है।
  • प्रतियोगिता परिणाम-
  • पुरुष एकल
    विजेता-राफेल नडाल (स्पेन)
    उपविजेता-अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी)
  • महिला एकल
    विजेता-एलीना स्वितोलीना (यूक्रेन)
    उपविजेता-सिमोना हालेप (रोमानिया)
  • पुरुष युगल
    विजेता-जुआन सेबस्टियन और रॉबर्ट फराह (दोनों कोलंबिया)
    उपविजेता-पाब्लो कैरेनो बुस्ता (स्पेन) और जोआओ सोडसा (पुर्तगाल)
  • महिला युगल
    विजेता-एश्लेध बार्टी (ऑस्ट्रेलिया) और डेमी शूर्स (नीदरलैंड)
    उपविजेता-आंद्रिया सेस्टिनी हलावाकोवा और बारबोरा स्ट्राइकोवा (दोनों चेक गणराज्य)
  • नडाल ने 8वीं बार रोम मास्टर्स का खिताब जीता है।

संबंधित लिंक
http://www.atpworldtour.com/en/scores/archive/rome/416/2018/results?matchType=doublesb
http://www.internazionalibnlditalia.com/en/news-2/d/archive/