रॉकफेलर फाउंडेशन के नये अध्यक्ष

The Rockefeller Foundation Names Dr. Rajiv J. Shah, Former USAID Administrator, as Next President

प्रश्न-हाल ही में किसे अमेरिकी संस्था रॉकफेलर फाउंडेशन का अध्यक्ष नामित किया गया?
(a) राजीव जे. शाह
(b) राज शाह
(c) निकी हैली
(d) प्रीत भरारा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 जनवरी, 2017 को भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक एवं ‘यूनाईटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’ (USAID) के पूर्व प्रशासक राजीव जे. शाह को अमेरिकी संस्था ‘रॉकफेलर फाउंडेशन’ का अध्यक्ष नामित किया गया।
  • वह 1 मार्च, 2017 को पद ग्रहण करेंगे।
  • इस पद पर वह जूडिथ रॉडिन का स्थान लेंगे।
  • वह इस फाउंडेशन के पहले भारतीय-अमेरिकी अध्यक्ष होंगे।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1913 में तेल कारोबारी जॉन डी. रॉकफेलर द्वारा की गई थी।
  • ध्यातव्य है कि 100 वर्षों से भी अधिक समय से रॉकफेलर फाउंडेशन पूरी दुनिया में मानवता की भलाई के कार्यों को बढ़ावा देने की अग्रणी संस्था के रूप में कार्य कर रहा है।

संबंधित लिंक
https://www.rockefellerfoundation.org/about-us/news-media/rockefeller-foundation-names-dr-rajiv-shah-next-president/