नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री की घोषणा

PM’s address to the nation on the eve of New year 2017

प्रश्न-नववर्ष, 2017 की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणाओं में शामिल हैं-
1. वर्ष 2018 को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाना।
2. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले घरों की संख्या में 50% की वृद्धि।
3. शहरी क्षेत्रों में 9 लाख तक के ऋण पर ब्याज में 3% की छूट और 12 लाख के ऋण पर ब्याज में 4% की छूट।

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3 सभी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • वर्ष 2017 की पूर्व-संध्या पर देश के नाम अपने संबोधन में प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्न घोषणाएं कीं-
  • शहरी गरीब वर्ग को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नई स्कीम की घोषणा-
    (i) वर्ष 2017 में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज में 4% की छूट।
    (ii) 12 लाख रुपये के कर्ज पर ब्याज में 3% की छूट।
    (iii) ग्रामीण क्षेत्र में, वर्ष 2017 में घर बनाने के लिए 2 लाख रुपये तक के ऋण पर 3% ब्याज की छूट दी जायेगी।
    (iv) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले घरों की संख्या में 33% की वृद्धि की जायेगी।
  • डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव सेंट्रल बैंक और प्राइमरी सोसायटी से जिन किसानों ने खरीफ और रबी की बुवाई के लिए कर्ज लिया है, उस कर्ज के 60 दिन के ब्याज का भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा।
  • यह भुगतान सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जायेगी।
  • दिसंबर, 2016 में नाबार्ड ने किसानों को अधिक कर्ज उपलब्ध करवाने के लिए, 21000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की। सरकार ने इसमें 20000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वृद्धि की है।
  • अगले तीन महीने में 3 करोड़ किसान केड्रिट कार्डों को RUPAY कार्ड में बदला जायेगा।
  • किसान क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने के लिए किसानों को बैंक जाना पड़ता था, अब RUPAY कार्ड से किसान कहीं भी खरीददारी कर पायेंगे।
  • छोटे कारोबारियों के लिए क्रेडिट गांरटी 1 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
  • छोटे उद्योगों के लिए कैश क्रेडिट लिमिट को 20% से बढ़ाकर 25% करने का निर्णय लिया गया है।
  • डिजिटल माध्यम से हुए ट्रांजेक्शन पर वर्किंग कैपिटल लोन 20% से बढ़ाकर 30% करने का निर्णय लिया गया है।
  • अभी तक 2 करोड़ रुपये तक व्यापार करने पर टैक्स की गणना 8% आय को मानकर की जाती थी। परंतु अब ऐसे व्यापारी के डिजिटल लेन-देन पर टैक्स की गणना 6% आय मानकर की जायेगी।
  • गर्भवती महिलाओं के लिए एक देशव्यापी योजना की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत सरकार गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में पंजीकरण और डिलिवरी (प्रसव), टीकाकरण एवं पौष्टिक आहार के लिए 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद करेगी।
  • यह राशि गर्भवती महिलाओं के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जायेगी।
  • अभी तक यह योजना 4 हजार की आर्थिक मदद के साथ देश के केवल 53 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाई जा रही थी।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.5 लाख रुपये की जमा राशि पर 10 वर्ष तक 8% का वार्षिक ब्याज तय किया जायेगा।
  • ब्याज की यह राशि वरिष्ठ नागरिक प्रत्येक महीने पा सकते हैं।
  • पं. दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को मथुरा जिले के चन्द्रभान गांव में हुआ था।
  • 25 सितंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2017 को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के अवसर पर ‘गरीब कल्याण वर्ष’ के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई है।

संबंधित लिंक
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pms-address-to-the-nation-on-the-eve-of-new-year-2017/?comment=disable