रूसी अंतरिक्ष यात्री का निधन

Pioneering Russian cosmonaut dies

प्रश्न-हाल ही में रूस के पूर्व अंतरिक्ष यात्री का निधन हो गया, वह थे-
(a) वालेरी बोस्तोक
(b) लुइस्कि शिरोव
(c) एलेक्स ज्वेरेव
(d) वालेरी व्रॉब्लेव्स्की
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • सोवियत संघ के दौर के अग्रणी अंतरिक्ष यात्री वालेरी बायकोव्स्की (Valery Bykovsky) का 27 मार्च, 2019 को निधन हो गया।
  • बायकोव्स्की (Bykovsky) ने पहली बार जून, 1963 में वोस्तोक-5 चालक दल के सदस्य के रूप में अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी।
  • इसके बाद उन्हेांने 1976 में दूसरी और 1978 में तीसरी बार अंतरिक्ष यात्रा की।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://phys.org/news/2019-03-russian-cosmonaut-valery-bykovsky-dies.html
https://www.bbc.com/news/science-environment-47741793