रीजनल कौशल प्रतियोगिता, 2018

regional skill competition 2018 uttar pradesh

प्रश्न-हाल ही में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित रीजनल कौशल प्रतियोगिता, 2018 में उत्तर प्रदेश के अलावा कितने राज्यों के प्रतिभागियों ने भागीदारी की?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 10
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2018 को उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में 3 दिवसीय रीजनल कौशल प्रतियोगिता, 2018 के नीर्दर्न चैप्टर का उद्घाटन किया।
  • इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के अलावा 8 अन्य राज्यों-राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व जम्मू-कश्मीर के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
  • क्षेत्रीय तथा राज्य स्तरीय चयन के पश्चात चयनित छात्र आगामी वर्ष कजान (रूस) में होने वाली विश्व कौशल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
  • ज्ञातव्य है कि वर्तमान में आईटीआई और कौशल विकास मिशन के माध्यम से राज्य में लगभग 7 लाख युवाओं को प्रशिक्षण सुविधा प्रदान की जा रही है।
  • प्रतियोगिता में प्रत्येक कौशल श्रेणी में एक विजेता और एक रनर-अप घोषित किया गया और कुल 90 पुरस्कार प्रदान किए गए। उत्तर प्रदेश शीर्ष पर रहा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.patrika.com/lucknow-news/india-skills-regional-competition-2018-in-hindi-news-2898492/
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b0ffcd7-439c-4489-a14c-71d90af72573.pdf