रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और एयरसेल का विलय

RCom-Aircel merger

प्रश्न-अभी हाल ही में रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल के विलय की घोषणा की गई है। इस विलय के पश्चात ग्राहक संख्या के आधार पर कौन-सी कंपनी भारतीय दूरसंचार क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी होगी?
(a) रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम)
(b) एयरसेल
(c) आइडिया
(d) एयरटेल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर, 2016 को रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और मलेशिया की मैक्सिस कम्युनिकेशंस बेर्हड की भारतीय इकाई एयरसेल द्वारा कारोबार को आपस में विलय करने की घोषणा की गई।
  • विलयोपरांत रिलायंस कम्युनिकेशंस की कुल संपत्ति 65,000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी तथा निवल मूल्य 35,000 करोड़ रु. होगा।
  • भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।
  • इस विलय के बाद आरकॉम ग्राहक संख्या के आधार पर भारतीय दूरसंचार क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी होगी।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व ग्राहक संख्या के आधार पर तीसरी सबसे बड़ी कंपनी आइडिया सेलुलर थी।
  • ग्राहक और राजस्व दोनों के संदर्भ में संयुक्त रूप से आरकॉम दूरसंचार क्षेत्र की देश में चौथे नंबर की कंपनी होगी।
  • समझौते के तहत विलय के बाद बनने वाली कंपनी में रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल की बराबर की (50:50 प्रतिशत) हिस्सेदारी होगी।
  • ध्यातव्य है कि इस विलय के पश्चात बनने वाली नई कंपनी का नाम ‘मर्डेको’ होगा जिसके बोर्ड में दोनों पैतृक कंपनी का बराबर प्रतिनिधित्व होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/business/Industry/reliance-communications-aircel-announce-merger-in-largestever-consolidation-deal-in-indian-telecom-sector/article9107868.ece
http://paisa.khabarindiatv.com/article/reliance-communications-aircel-merger-a-strong-challenger-to-idea-cellular/
http://profit.ndtv.com/news/tech-media-telecom/article-reliance-communications-announces-merger-with-aircel-to-create-rs-65000-crore-entity-1458658
http://aajtak.intoday.in/story/rcom-board-approved-reliance-communications-and-aircel-merger-1-887702.html