आनंदी रामालिंगम

Anandi Ramalingam made BEL's first woman director

प्रश्न-हाल ही में आनंदी रामालिंगम ने सार्वजनिक क्षेत्र के किस उपक्रम की पहली महिला निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया?
(a) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (NAL)
(b) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (BEL)
(c) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लि. (BHEL)
(d) गेल इंडिया लि.
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2016 को आनंदी रामालिंगम ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की पहली महिला निदेशक (मार्केटिंग) के रूप में नियुक्त किया गया।
  • इससे पूर्व वह बीईएल के बंगलुरू कांम्पलेक्स स्थित ‘सैन्य संचार सामरिक व्यापार इकाई’ (Military Communication Strategic Business Unit: SBU) की महाप्रबंधक थीं।
  • बीईएल की स्थापना भारत सरकार द्वारा भारतीय रक्षा सेवाओं की विशिष्टीकृत इलेक्ट्रॉनिक आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु वर्ष 1954 में रक्षा मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) के रूप में की गई थी।
  • भारत सरकार द्वारा इसे वर्ष 2007 में नवरत्न का दर्जा प्रदान किया गया।
  • यह भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत 9 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से एक है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.uniindia.com/anandi-ramalingam-assumes-charge-as-bel-s-marketing-director/business-economy/news/628637.html
http://www.business-standard.com/article/companies/anandi-ramalingam-made-bel-s-first-woman-director-116091901048_1.html
http://www.deccanherald.com/content/571506/first-woman-whole-time-director.html
http://www.univarta.com/news/business/story/628230.html