बायर एजी द्वारा मोनसेंटो का अधिग्रहण

Bayer and Monsanto to Create a Global Leader in Agriculture

प्रश्न-अभी हाल ही में जर्मन दवा और फसल रसायन निर्माता कंपनी बायर एजी द्वारा अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी मोनसेंटो के अधिग्रहण की घोषणा की गई है। इस अधिग्रहण की राशि क्या है?
(a) 50 अरब डॉलर
(b) 55 अबर डॉलर
(c) 60 अरब डॉलर
(d) 66 अरब डॉलर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर, 2016 को जर्मन दवा और फसल रसायन निर्माता कंपनी बायर एजी द्वारा अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी मोनसेंटो (बीफर्म) के अधिग्रहण की घोषणा की गयी।
  • इस सौदे को दोनों कंपनियों के निदेशक बोर्ड ने भी मंजूरी प्रदान कर दी है।
  • अधिग्रहण की राशि 66 अरब डॉलर है।
  • इस अधिग्रहण के पश्चात बायर विश्व की सबसे बड़ी एग्रो कंपनी बन जाएगी।
  • ध्यातव्य है कि अधिग्रहण के बाद संयुक्त रूप से दोनों कंपनियों की विश्व के बीज और कीटनाशक कारोबार में एक चौथाई हिस्सेदारी होगी।
  • जर्मन कंपनी बायर, मोनसेंटो को खरीदने हेतु 44 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 128 डॉलर प्रति शेयर अदा करेगी।
  • मोनसेंटो कंपनी के विलयोपरांत बॉयर एजी कंपनी की वार्षिक आय में 1.5 अरब डॉलर तक की वृद्धि होगी।
  • उल्लेखनीय है कि भारत में अमेरिकी बीज फर्म मोनसेंटो को बीटी कॉटन के लिए जाना जाता है। यहां पर इस फर्म की तीन कंपनियां-मोनसेंटो इंडिया लिमिटेड (एमआइएल), मोनसेंटो होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड और महिको-मोनसेंटो बायोटेक (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड मौजूद हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.news.bayer.com/baynews/baynews.nsf/id/ADSF8F-Bayer-and-Monsanto-to-Create-a-Global-Leader-in-Agriculture
http://news.monsanto.com/Bayer-Monsanto-acquisition
http://www.nytimes.com/reuters/2016/09/14/business/14reuters-monsanto-m-a-bayer-deal.html?partner=rss&emc=rss&_r=0
http://www.cnbc.com/2016/09/14/bayer-and-monsanto-agree-to-merge.html