प्रतिभा पहचान पोर्टल का शुभारंभ

Sports Ministry to launch Talent identification portal

प्रश्न-अभी हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा देश के कोने-कोने के प्रतिभाशाली बच्चों को खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए समुचित अवसर प्रदान करने हेतु प्रतिभा पहचान पोर्टल का शुभारंभ किया गया है?
(a) खेल एवं युवा मामलों का मंत्रालय
(b) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(c) पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास हेतु मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 सितंबर, 2016 को युवा मामलों एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विजय गोयल द्वारा खेल विभाग के तहत ‘प्रतिभा पहचान पोर्टल’ शुरू करने का फैसला किया गया।
  • इसका उद्देश्य देश के कोने-कोने के प्रतिभाशाली बच्चों को खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने हेतु समुचित अवसर प्रदान करना है।
  • इस पोर्टल पर बच्चों के खेल-प्रदर्शन और क्षमता को रेखांकित करने वाले वीडियो और फोटोग्राफ अपलोड किए जा सकते हैं।
  • इसे स्वयं बच्चे, उनके माता-पिता, अध्यापक या अन्य लोग पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।
  • पड़ताल के पश्चात क्षमतावान बच्चों को कई तरह की जांचों से गुजरने का अवसर मिलेगा।
  • जो बच्चा जांच में सफल होगा उसे साई के प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आठ वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रतिभाशाली बच्चों को लक्षित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=54153
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149801
http://timesofindia.indiatimes.com/good-governance/centre/Sports-ministry-to-launch-talent-identification-portal/articleshow/54348145.cms?