पर्यावरण भवन का नाम परिवर्तित

Paryawaran Bhawan Renamed Deendayal Antyoday Bhawan

प्रश्न-अभी हाल ही में पर्यावरण भवन का नाम परिवर्तित कर क्या रखा गया है?
(a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन
(b) इंदिरा भवन
(c) पं. दीनदयाल अंत्योदय भवन
(d) वीर सावरकर भवन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 सितंबर, 2016 को वर्तमान सरकार द्वारा किए गए निर्णय के अनुसार नई दिल्ली के सीजीओ काम्पलेक्स में स्थित पर्यावरण भवन का नाम बदलकर ‘पंडित दीनदयाल अंत्योदय’ भवन कर दिया गया।
  • शहरी विकास, आवास एवं गरीबी उन्मूलन तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ भवन की नाम पट्टिका का अनावरण किया।
  • पूर्व में इस भवन में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय का कार्यालय स्थित था।
  • इमारत का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन इसलिए किया गया है, जिससे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को रेखांकित किया जा सके।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष, 2016 पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मशती वर्ष है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55237
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=150938
http://aajtak.intoday.in/story/paryavaran-bhawan-renamed-deendayal-antyodaya-bhawan-after-deendayal-1-888829.html
http://www.outlookhindi.com/country/general/paryawaran-bhawan-renamed-deendayal-antyoday-bhawan-11453