रिलायंस इंडस्ट्रीज ने परिवहन हेतु मित्सुई ओएसके लाइंस लिमिटेड के साथ शिपिंग समझौता किया

प्रश्न-हाल ही में भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने परिवहन हेतु शिपिंग समझौता किस शिपिंग कंपनी के साथ किया है?
(a) एवरग्रीन लाइन
(b) हंजिन शिपिंग
(c) यांग मिंग मरीन ट्रांसपोर्ट कप
(d) मित्सुई ओएसके लाइंस लिमिटेड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 25 दिसंबर, 2014 को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित शिपिंग कंपनियों में से एक मित्सुई ओएसके लाइन्स लिमिटेड (Mitsui OSK Lines, Ltd.) के साथ परिवहन (शिपिंग) हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौते के अंतर्गत तरलीकृत ईथेन (Ethen) उत्तरी अमेरिका से भारत लाया जाना है।
  • एमओएल (मित्सुई ओएसके लाइन्स लिमिटेड) इस समझौते के अंतर्गत आरआईएल (RIL) द्वारा निर्देशित छह वैरी लार्ज ईथेन वाहकों (Very Large Ethane Carriers) का निर्माण कराएगा।
  • ये VLEC (वैरीलार्ज ईथेन वाहक) एलएनजी (LNG) वाहक तथा एलपीजी (LPG) वाहकों का एक हाइब्रिड संस्करण है।
  • इनके वर्ष 2016 की अंतिम तिमाही तक तैयार होकर प्राप्त होने की संभावना है।
  • इन जलपोतों का निर्माण सैमसंग भारी उद्योग कंपनी (Samsung Heavy Industries) द्वारा किया जा रहा है।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) 31 मार्च, 2014 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए समेकित टर्नओवर 4, 46, 339 करोड़ रुपये, नगद लाभ 33, 980 करोड़ रुपये तथा शुद्ध लाभ 22, 493 करोड़ रुपये के साथ निजी क्षेत्र की भारत की सबसे बड़ी कंपनी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ril.com/downloads/pdf/PR25122014.pdf
http://www.thehindu.com/business/Industry/ril-signs-shipping-deal-with-japans-mitsui/article6724703.ece