ताज महल एवं हुमायूं के मकबरे हेतु ई-टिकटिंग

प्रश्न-हाल ही में पर्यटन और संस्कृति मंत्री द्वारा किन दो पर्यटन स्थलों हेतु ई-टिकटिंक की सुविधा प्रदान की गई है?
(a) ताज महल व लाल किला (आगरा)
b) कुतुब मीनार व हवा महल
(c) ताज महल व हुमायूं का मकबरा
(d) लाल किला व कुतुब मीनार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 दिसंबर 2014 को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेश शर्मा द्वारा ताज महल व हुमायूं के मकबरे हेतु ई-टिकटिंग सुविधा का प्रारंभ किया गया।
  • इसी कार्यक्रम में उन्होंने नौ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए विशेष वेलकम कार्ड के साथ 24×7 का अतुल्य भारत हेल्पलाइन भी जारी किया।
  • यह सेवा 180011363 टेलीफोन नं. और शॉट कोड 1363 पर निःशुल्क उपलब्ध होगी।
  • इन सुविधाओं को प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य देश में पर्यटन को बढ़ावा देना है।
  • इस प्रकार की टिकटों को चार श्रेणियों में बांटा गया है जिसमें विदेशी आगंतुक, सार्क आगंतुक, बिमस्टेक (BIMSTEC) तथा घरेलू आगंतुक शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://asi.irctc.co.in/
http://pib.nic.in/newsite/printrelease.aspx?relid=114121
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=32864