रिफॉर्मिंग अर्बन इंडिया : IDFC इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट

Reforming Urban India idfc
प्रश्न-भारतीय शहर भारत की GDP में योगदान करते हैं।
(a) 69 से 80 प्रतिशत के बीच
(b) 45 से 50 प्रतिशत के बीच
(c) 30 से 45 प्रतिशत के बीच
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • भारतीय शहरों की आर्थिक क्षमता और तात्कालिक सुधार आवश्यकताओं को रेखांकित करने वाले IDFC इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट जुलाई, 2019 में प्रकाशित हुई।
  • इस रिपोर्ट का शीर्षक है-‘IDFC Institute’s Report on Reforming Urban India’ ।
  • रिपोर्ट के अनुसार, सरकार को शहरी विकास की सीमा को पहचानने, भूमि उपयेाग में सुधार, शहरी स्थानीय निकायों को सशक्त बनाने और सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क में निवेश करने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
  • ध्यातव्य है कि भारतीय शहर भारत की GDP में लगभग 59 से 70 प्रतिशत के बीच योगदान करते हैं।
  • मुंबई स्थित IDFC इंस्टीट्यूट एक स्वतंत्र सार्वजनिक थिंक टैंक (प्रबुद्ध मंडल) है।
  • अर्बन इंडिया (शहरी भारत): कुछ महत्वपूर्ण तथ्यः-
  • वर्ष 2019-20 के केंद्रीय बजट में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के लिए लगभग 48,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले बजट की तुलना में 11.8% अधिक है।
  • IDFC की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के शहरीकरण की दर लगभग 47 से 65 प्रतिशत है, जो जनगणना 2011 की तुलना में (31%) बहुत अधिक है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.idfcinstitute.org/blog/2019/july/indian-cities-need-urgent-reform-to-unlock-their-potential-says-report/

http://www.idfcinstitute.org/knowledge/publications/reports/reforming-urban-india/