DBS बैंक के वृद्धि पूर्वानुमान

DBS India GDP forecast
प्रश्न-सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए- सूची-1
(A) आर्थिक विकास
(B) आर्थिक वृद्धि
(C) संपोषित विकास
(D) जीवन की गुणवत्ता
सूची-2

(1) सकल घरेलू उत्पाद
(2) पर्यावरण
(3) स्वास्थ्य
(4) संरचनात्मक परिवर्तन
कूट

A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 2 3 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 1 2 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में सिंगापुर के DBS बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि पूर्वानुमान को जारी किया।
  • इसके अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर वर्ष 2020-21 में 6.8 प्रतिशत रहेगी, जो वित्त वर्ष 2019-20 के समान है।
  • DBS बैंक के रिपोर्ट में आशा व्यक्त की गई है कि राजकोषीय समेकन (Fiscal Consolidation) और कम मुद्रास्फीति पर ध्यान केंद्रित करने से मौट्रिक नीति को अधिक विकासोन्मुख होने में मदद मिलेगी।
  • ‘वित्त वर्ष 2019’ सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी द्वारा समर्थित था और यह समर्थन इस वर्ष भी जारी रहेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/dbs-revises-india-gdp-forecast-for-fy20-down-to-6-8-per-cent/articleshow/69870049.cms?from=mdr

https://www.thehindubusinessline.com/economy/indias-gdp-to-slow-down-to-68-per-cent-in-fy2020-dbs/article28083137.ece