राहुल द्रविड़ आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल

प्रश्न-आईसीसी हाल ऑफ फेम में कौन भारतीय क्रिकेटर शामिल नहीं है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) कपिल देव
(c) सुनील गावस्कर
(d) अनिल कुंबले
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2018 को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को भारत-वेस्टइंडीज के मध्य तिरुवनंतपुरम में आयोजित अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले एक संक्षिप्त समारोह में आधिकारिक रूप से आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
  • द्रविड़ आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल भारत के पांचवें क्रिकेटर हैं।
  • भारत के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ को समारिका कैप सौंपी।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा 2 जुलाई, 2018 को द्रविड़ को आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल करने की घोषणा की गई थी।
  • द्रविड़ से पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, कपिलदेव, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले इस एलीट सूची में शामिल हैं।
  • गौरतलब है कि जुलाई, 2018 में आईसीसी द्वाराबलिन (आयरलैंड गणराज्य) में एक समारोह में राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) एवं क्लेरी टेलर (इंग्लैंड की महिला विकेटकीपर) को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल करने की घोषणा की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/rahul-dravid-officially-inducted-into-icc-hall-of-fame/articleshow/66458322.cms
https://indianexpress.com/article/sports/cricket/rahul-dravid-icc-hall-of-fame-5429138/