भारत-मोरक्को समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और मोरक्को के बीच समझौते को मंजूरी प्रदान की गई है-
(a) कृषि क्षेत्र में सहयोग हेतु
(b) सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग हेतु
(c) आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर
(d) सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग हेतु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आपराघिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर भारत और मोरक्को के बीच हुए समझौते को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह समझौता दोनों देशों के बीच अपराध की जांच तथा अभियोजन, रोकथाम, अपराध से हुई प्राप्तियों और अपराध के साधनों की जब्ती तथा अपराध के तौर-तरीकों से निपटने में द्विपक्षीय सहयोग हेतु एक व्यापक कानूनी ढांचा प्रदान करेगा।
  • इस समझौते का उद्देश्य अपराध की जांच और अभियोजन में प्रभावशीलता में वृद्धि करना और आवश्यक शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करना है।
  • इससे संगठित अपराधियों और आतंकवादियों के तौर-तरीकों के विषय में जानकारी हासिल करने में सहायता प्राप्त होगी जिसके फलस्वरूप आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में उचित नीतिगत निर्णय लिए जा सकते हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1551490
https://www.business-standard.com/article/news-ians/cabinet-approves-india-morocco-agreement-on-criminal-matters-118110100685_1.html