राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और राष्ट्रीय कैंसर ग्रिड में समझौता

प्रश्न-राष्ट्रीय कैंसर ग्रिड (एनसीजी) का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 2010
(b) 2012
(c) 2013
(d) 2014
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 मई, 2019 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और राष्ट्रीय कैंसर ग्रिड (एनसीजी) ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य कैंसर की रोकथाम, निदान और उपचार हेतु समान मानक विकसित करना, ऑन्कोलॉजी (Oncology) में विशेष प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान करना और कैंसर में बेसिक ट्रांसलेशन और नैदानिक अनुसंधान की सुविधा प्रदान करना है।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत एनएचए और एनसीजी मौजूदा कैंसर उपचार पैकेजों, सेवाओं के मूल्य निर्धारण और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत शामिल मानक उपचारों के कार्यों की संयुक्त रूप से समीक्षा करेंगे और कैंसर की देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाएंगे।
  • राष्ट्रीय कैंसर ग्रिड (एनसीजी) देश भर में प्रमुख कैंसर केंद्रों, अनुसंधान संस्थानों, रोगी समूहों और धर्मार्थ संस्थानों का एक नेटवर्क है, जिसका गठन वर्ष 2012 में किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/nha-to-collaborate-with-cancer-grid/article27228927.ece
https://www.deccanherald.com/national/mou-to-set-standards-of-cancer-patient-care-under-pmjay-736040.html
https://www.expresshealthcare.in/news/national-health-authority-signs-mou-with-national-cancer-grid/411660/