माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले पहले एचआईवी संक्रमित पर्वतारोही

Nepal’s Gopal Shrestha is first HIV infected climber

प्रश्न-मई, 2019 में माउंट एवरेस्ट चोटी को फतह करने वाले पहले एचआईवी संक्रमित पर्वतारोही कौन हैं?
(a) विमल श्रेष्ठ
(b) गोपाल श्रेष्ठ
(c) दिपा शेरपा
(d) बाबूराम ओली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 मई, 2019 को एचआईवी से संक्रमित नेपाली पर्वतारोही गोपाल श्रेष्ठ ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (ऊंचाई 8848 मीटर) को फतह किया।
  • इस चोटी को फतह करने वाले वह पहले एचआईवी संक्रमित पर्वतारोही हैं।
  • पूर्व में राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके गोपाल श्रेष्ठ ने अपने दूसरे प्रयास में इस चोटी को फतह किया है।
  • उन्होंने वर्ष 2015 में इस चोटी को फतह करने का प्रयास किया था, किंतु भूकंप के कारण एवरेस्ट बेस कैंप से उन्हें वापस लौटना पड़ा था।
  • गोपाल श्रेष्ठ का यह दूसरा प्रयास उनके ‘स्टेट-अप अभियान’ एवरेस्ट अभियान के दूसरे चरण का हिस्सा था।
  • जिसका उद्देश्य समाज और देश में जागरूकता बढ़ाना और एचआईवी से संक्रमित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.aninews.in/news/world/asia/gopal-shrestha-becomes-first-hiv-infected-climber-to-scale-mount-everest20190522225645/
https://indiaprix.com/gopal-shrestha-becomes-first-hiv-infected-climber-to-scale-mount-everest/