एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप

7th Asian Indoor Athletics Championship

प्रश्न-फरवरी, 2016 में संपन्न एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ?
(a) 7वां
(b) 8वां
(c) 9वां
(d) 10वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • वर्ष 2016 में एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपिनयनशिप के सातवें संस्करण का आयोजन 19-21 फरवरी, 2016 के मध्य दोहा कतर में संपन्न हुआ।
  • चैंपियनशिप में 36 देशों के लगभग 267 एथलीटों ने 26 स्पर्धाओं में भाग लिया।
  • मेजबान कतर ने चैंपियनशिप में सर्वाधिक 6 स्वर्ण पदकों सहित कुल 10 पदक प्राप्त किए।
  • इनमें 1 रजत तथा 3 कांस्य पदक भी शामिल हैं।
  • पदक तालिका के शीर्ष 3 देश इस प्रकार रहे-
क्रमदेशस्वर्णरजतकांस्यकुल
1.कतर61310
2.चीन55212
3कजाखस्तान42410
  • भारत ने चैंपियनशिप में 1 स्वर्ण, 3 रजत एवं 3 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक प्राप्त कर पदक तालिका में 8वां स्थान प्राप्त किया।
  • भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक एथलीट मयूखा जॉनी ने लंबी कूल (6.35 मीटर) में प्राप्त किया।
  • चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम को 6वां तथा पुरुष टीम को 8वां स्थान प्राप्त हुआ।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://athleticsasia.org/index.php/7th-asian-indoor-athletics-championships
http://www.athleticsasia.org/index.php/k2-component/103-qatar-emerged-top-in-the-asian-indoor-athletics-championship-2016
http://www.qaf.qa/ar/
https://sports.app.box.com/s/b798l6sc1p6v8z494nbdor07xoa6ixe2/1/6655261365/54180912613/1
http://athleticsasia.org/index.php/features/21-7th-asian-indoor-athletics-championships
http://www.iaaf.org/news/report/asian-indoor-championships-al-garni-adekoya
http://indianathletics.in/?p=5482