सेतुभारतम परियोजना

PM launches “Setu Bharatam” – a programme for bridge building to ensure seamless travel on National Highways

प्रश्न-4 मार्च, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सेतु भारतम परियोजना’ का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य है-
(a) वर्ष 2022 तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त बनाना।
(b) वर्ष 2019 तक सभी मानवरहित समपारों को समाप्त करना।
(c) वर्ष 2019 तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों का रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त बनाना।
(d) वर्ष 2017 तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त बनाना।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 मार्च, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में सेतुभारतम परियोजना का शुभारंभ किया।
  • सेतुभारतम परियोजना का उद्देश्य वर्ष 2019 तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त बनाना है।
  • इस परियोजना के तहत 20,800 करोड़ रुपये की लागत से 208 रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) का निर्माण किया जाएगा।
  • इन 208 रेलवे ओवर ब्रिज का ब्योरा इस प्रकार है-
  • आंध्र प्रदेश-33, असम-12, बिहार-20, छत्तीसगढ़-5, गुजरात-8, हरियाणा-10, हिमाचल प्रदेश-5, झारखंड-11, कर्नाटक-17, केरल-4, मध्य प्रदेश-6, महाराष्ट्र-12, ओडिशा-4, पंजाब-10, राजस्थान-9, तमिलनाडु-9, उत्तराखंड-2 उत्तर प्रदेश-9 तथा पश्चिम बंगाल-22।
  • इसके अलावा करीब 1500 पुराने और खस्ता हाल पुलों को करीब 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से चरणबद्ध तरीके से प्रतिस्थापना/चौड़ीकरण/मजबूत बनाकर सुधारा जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46431
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=137318
http://www.narendramodi.in/foreign-minister-of-the-kingdom-of-saudi-arabia-calls-on-the-prime-minister-427974
http://www.blog.indianrailways.gov.in/pm-launches-setu-bharatam-a-programme-for-bridge-building-to-ensure-seamless-travel-on-national-highways/