राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड

प्रश्न-राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के संदर्भ में सत्य कथन है-
(iii) केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है।
(ii) इस बोर्ड द्वारा सरकार व्यपारियों को कल्याणकारी लाभ प्रदान किया जाएगा।
(iii) केंद्र सरकार बोर्ड के अध्यक्ष तथा 15 सदस्यों को नामित करेगी जो उद्योग एवं आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे।
(iv) इन 15 सदस्यों में 5 सदस्य खुदरा व्यापार के तकनीकि पहलुओं से संबंधित मामलों के विशेषज्ञ होंगें।
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) केवल (i) एवं (ii)
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 29 जुलाई, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों को कल्याणकारी लाभ प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है।
  • इस बोर्ड में एक अध्यक्ष तथा 15 सदस्यों को केंद्र सरकार द्वारा नामित किया जाएगा।
  • इन 15 सदस्यों में 5 सदस्य खुदरा व्यापार के तकनीकि पहलुओं से संबंधित मामलों के विशेषज्ञ होगें।
  • शेष 10 सदस्य व्यापार संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले होंगे।
  • यह बोर्ड व्यापारियों पर लागू कानूनों में सरलीकरण पर सरकार को सुझाव देगा तथा बीमा, पेंशन और स्वास्थ्य देखभाल जैसे अनेक सामाजिक सुरक्षा लाभों की संस्तुति करेगा।
  • गौरतलब है कि खुदरा व्यापार के विकास और व्यापारियों व उनके कर्मचारियों के कल्याण के लिए तथा व्यवसाय संचालन में व्यापारियों के समक्ष आने वाले मुद्दों और समस्याओं को समझने के लिए अभी तक कोई संस्थागत तंत्र नहीं था।
  • ध्यातव्य है कि अपने चुनावी घोषणा-पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार और व्यापारियों के मध्य व्यवस्थित संचार के लिए एक राष्ट्रीय व्यापारी बोर्ड के गठन की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1575027

https://dipp.gov.in/sites/default/files/GazetteNotification_NTWB_30July2019_0.pdf