5वां अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन, 2019

5th Dharma-Dhamma conference to be held on July 27-28 in Rajgir
प्रश्न-27-28 जुलाई, 2019 के मध्य 5वां अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन, 2019 कहां आयोजित किया गया?
(a) वाराणसी
(b) पटना
(c) राजगीर
(d) कोलंबो
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 27-28 जुलाई, 2019 के मध्य 5वां अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन (5th International Dharma-Dhamma Conference), 2019 राजगीर, बिहार में संपन्न हुआ।
  • इसकी मेजबानी राजगीर द्वारा दूसरी बार की गई।
  • इसका आयोजन नालंदा विश्वविद्यालय द्वारा नई दिल्ली के सेंटर फॉर स्टडी ऑफ रिलिजन एंड सोसाइटी इंडिया फाउंडेशन (CSRS-IF) के सहयोग से किया गया था।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय ‘‘सत-चित्-आनन्द और निर्वाण’’ था।
  • सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य दुनिया में बढ़ते वैश्विक तापन तथा आतंकी हिंसा के बारे में लोगों  को संबोधित करना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/bihar-5th-dharma-dhamma-conference-to-be-held-on-july-27-28-in-rajgir-119072700880_1.html

https://www.nalandauniv.edu.in/docs/application-form/Brochure-5th-Dharma-Dhamma-Conference-2019.pdf