राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार-2015

National Intellectual Property Award 2015

प्रश्न-24 अप्रैल, 2015 को किस संस्थान को राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार-2015 (National Intellectual Property Award-2015) प्रदान किया गया?
(a)भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र
(b)रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(c)भारत हैवी इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड
(d)स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अप्रैल, 2015 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organisation-DRDO) को पेटेंट के उच्च शोध एवं विकास संगठन की श्रेणी में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार-2015 प्रदान किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व डीआरडीओ दो बार वर्ष 2011 तथा वर्ष 2014 में थामसन रायटर्स इंडिया इनोवेशन अवार्ड (पेटेंट पोर्टफोलियो के आकार, सफलता की दर, वैश्विक प्रसार तथा नवोत्पाद के प्रभाव के आधार पर दिया जाने वाला पुरस्कार) प्राप्त कर चुका है।
  • डी.आर.डी.ओ रक्षा प्रणालियों के डिजाइन एवं विकास के लिए समर्पित है तथा तीनों रक्षा सेवाओं की अभिव्यक्त गुणात्मक आवश्यकताओं के अनुसार विश्व स्तर के हथियार प्रणालियों और उपकरणों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि आईआईटी बाम्बे, सैमसंग आर एंड डी इन्स्टीट्यूट, आदित्य बिरला रिटेल, लारसेन एंड टुर्बो, टेक्सटाइल कमेटी, DRDO के साथ इस वर्ष राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार के विजेता रहे।
  • ध्यातव्य है कि यह पुरस्कार वर्ष 2009 से प्रदान किए जा रहे हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=119792
http://ciiblog.org/2015/04/25/%E2%80%8Bmrs-nirmala-sitharaman-gives-away-national-ip-awards-on-the-eve-of-world-intellectual-property-day/