कालबुको ज्वालामुखी में प्रस्फुटन

Calbuco volcano eruption

प्रश्न-कालबुको ज्वालामुखी जिसमें वर्षों बाद प्रस्फुटन हुआ है, किस देश में स्थित है?
(a)पेरु
(b)अर्जेंटीना
(c)चिली
(d)उरुग्वे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 अप्रैल, 2015 को चिली में स्थित कालबुको ज्वालामुखी में वर्ष 1972 के बाद विस्फोट हो गया।
  • 42 साल बाद हुए इस विस्फोट से आसमान राख के गुबार से भर गया।
  • कुछ ही घंटों के अंतराल में इस ज्वालामुखी में दो बार विस्फोट हुआ।
  • इसकी ज्वाला से निकलने वाले लावे में लगभग 55 से 60 प्रतिशत सिलिकान डॉईआक्साईड (SiO2) पाया जाता है।
  • इस ज्वालामुखी की ऊंचाई 2,015 मीटर (6,611 फिट) है।
  • कालबुको के प्रस्फुटन के चलते चिली के राष्ट्रीय आकस्मिक कार्यालय ने रेड एलर्ट घोषित कर दिया।
  • कालबुको ज्वालामुखी एंडीज पर्वत शृंखला में अवस्थित है।
  • यह दक्षिण चिली में स्थित है, चिली की राजधानी सेन्टियागो से इसकी दूरी लगभग 1000 किमी. है।
  • कालबुको चिली के तीन सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक है।
  • चिली में लगभग 90 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bbc.com/news/world-latin-america-32444840
https://ca.news.yahoo.com/volcano-erupts-southern-chile-sending-ash-smoke-miles-213237521.html
http://www.theguardian.com/world/2015/apr/22/chiles-calbuco-volcano-erupts
http://www.peaklist.org/WWlists/ultras/andes2.html