राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (NSSO) का 74वां दौर

All India Workshop of Trainers for 74th Round of NSSO

प्रश्न-1 जुलाई, 2016 से प्रारंभ हुए राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन के 74 वें दौर से जुड़ी प्रमुख विशेषता क्या है?
(a) यह सर्वे सेवा क्षेत्र से संबद्ध आंकड़े एकत्रित करने पर केंद्रित है।
(b) यह सर्वे उद्योग क्षेत्र से संबद्ध आंकड़े एकत्रित करने पर केंद्रित है।
(c) यह सर्वे कृषि क्षेत्र से संबद्ध आंकड़े एकत्रित करने पर केंद्रित है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 से 14 जुलाई तक पुणे में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (NSSO) के 74वें दौर प्रशिक्षकों के लिए अखिल भारतीय कार्यशाला (AIWT) का आयोजन किया गया।
  • सेवा क्षेत्र पर सर्वे 1 जुलाई, 2016 से प्रारंभ होकर 30 जून, 2017 को समाप्त होगा।
  • 74वें दौर में मुख्यतः सेवा क्षेत्र के उद्यमों की स्थापना पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां सेवा क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 60 प्रतिशत का योगदान देता है, वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र से जुड़ी आर्थिक गतिविधियों पर बहुत कम आधिकारिक आंकड़े उपलब्ध हैं।
  • सर्वे के दौरान प्रथम दौर का परिणाम वर्ष 2018 तक आने की संभावना है लेकिन विस्तृत परिणाम बाद में उपलब्ध होगा।
  • वर्तमान में सेवा क्षेत्र के अधिकतर आंकड़े भारतीय रिजर्व बैंक और अन्य निजी संस्थानों द्वारा प्रदान किए जाते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mospi.nic.in/Mospi_New/upload/workshop74thrd_6july16.pdf
http://www.thehindubusinessline.com/companies/sample-survey-bodys-74th-round-to-map-service-sector-enterprises/article8862572.ece

One thought on “राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (NSSO) का 74वां दौर”

Comments are closed.