काले धन पर विशेष जांच दल की पांचवीं रिपोर्ट

All India Workshop of Trainers for 74th Round of NSSO

प्रश्न-काले धन पर विशेष जांच दल ने नकद लेन-देन के लिए कितने रुपये तक की अधिकतम सीमा निर्धारित करने की सिफारिश की है?
(a) 4 लाख रु. तक
(b)3 लाख रु. तक
(c) 5 लाख रु. तक
(d)2.50 लाख रु. तक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2016 को सेवानिवृत्त एम.बी. शाह की अध्यक्षता में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने अपनी पांचवीं रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को सौंप दी।
  • विशेष जांच दल ने सिफारिश की है कि 3 लाख रु. से ऊपर नकद लेन-देन पर पूरी तरह पाबंदी लगायी जानी चाहिए।
  • इस प्रकार के लेन-देन (3 लाख रु. से अधिक) को कानून के अंतर्गत अवैध और दण्डनीय बनाने के लिए कानून बनाये जाने का सुझाव जांच दल ने दिया है।
  • विशेष जांच दल ने 15 लाख रुपये तक नकद रखने का सुझाव दिया है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति या उद्योग को इससे अधिक रकम रखने की आवश्यकता है तो क्षेत्रीय आयकर आयुक्त से आवश्यक अनुमति लेनी होगी।
  • उल्लेखनीय है कि जून, 2014 में उच्चतम न्यायालय के भूतपूर्व न्यायाधीश एम.बी.शाह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया।
  • यह विशेष जांच दल काला धन रखने के आरोपों की जांच कर रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=147082
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53011
http://www.dor.gov.in/sites/upload_files/revenue/files/Press_Release_SIT_5_Report%281%29.pdf
http://money.bhaskar.com/news/MON-ECN-POLI-sit-recommends-ban-on-cash-transaction-above-3-lakh-news-hindi-5372690-PHO.html