जीवन रेखा एक्सप्रेस ने 25 वर्ष पूरे किये

Hospital train Lifeline Express completes 25 years of service

प्रश्न-जीवन रेखा एक्सप्रेस प्रथम बार कब परिचालित की गयी थी?
(a) 16 जुलाई, 1991
(b)14 जुलाई, 1991
(c) 15 जुलाई, 1991
(d)18 जुलाई, 1991
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 जुलाई, 2016 को जीवन रेखा (Lifeline) एक्सप्रेस ने अपने परिचालन के 25 वर्ष पूरे किये।
  • यह ट्रेन देश के ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 16 जुलाई 1991 को प्रथम बार परिचालित की गयी थी।
  • यह दुनिया की पहली अस्पताल ट्रेन है।
  • ट्रेन का परिचालन इम्पैक्ट इंडिया फांउडेशन और भारतीय रेलवे के संयुक्त सहयोग से किया गया है।
  • ट्रेन द्वारा 1991 से नियमित रूप से देश के विभिन्न भागों में चिकित्सा शिविर के जरिए चिकित्सा सुविधाओं का आयोजन किया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.railnews.co.in/lifeline-express-the-first-hospital-train/
http://indiatoday.intoday.in/story/hospital-train-lifeline-express-completes-25-years-of-service/1/716342.html
http://www.thehindu.com/news/cities/mumbai/news/the-lifeline-express-25-years-of-changing-lives/article8861769.ece
https://www.impactindia.org/lifeline-express.php#content-start