राष्ट्रीय आजीविका पोर्टल

प्रश्न-हाल ही में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कब दिव्यांगों के लिए एक विशेष राष्ट्रीय आजीविका पोर्टल की शुरूवात की?
(a) 28 जनवरी 2016
(b) 1 फरवरी, 2016
(c) 27 जनवरी, 2016
(d) 31 जनवरी, 2016
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी, 2016 को सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने दिव्यांगों के लिए एक विशेष ‘राष्ट्रीय आजीविका पोर्टल’ की शुरूवात की।
  • इस पोर्टल के जरिए दिव्यांग स्व-रोजगार ऋण, शिक्षा ऋण, कौशल परिक्षण, छात्रवृत्ति और रोजगार के बारे में सूचना संबंधी विभिन्न सुविधाओं को एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह पोर्टल सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के आधीन ‘राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त एवं विकास निगम’ (NHFDC) द्वारा किया जाएगा।
  • दिव्यांगों के कौशल प्रशिक्षण को केंद्र सरकार उच्च प्राथमिकता दे रही है और उसने लक्ष्य निर्धारित किया है कि अगले 3 वर्षों में 5 लाख दिव्यांगों को कुशल बनाया जाएगा।
  • कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त ‘प्रशिक्षण साझीदारों’ के नेटवर्क के जरिए चलाया जाएगा।
  • इस उद्देश्य के लिए सरकार ने एक समय आधारित कार्य योजना तैयार की है, जिसके तहत प्रशिक्षण के बाद दिव्यांगों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=45573
http://www.disabilityjobs.gov.in/