उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के बीच अनुबंध हस्ताक्षरित

Uttar Pradesh joins Centre's discom revival scheme

प्रश्न-हाल ही में किस योजना के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार के बीच अनुबंध हस्ताक्षरित हुए?
(a) सबला योजना के संबंध में
(b) ‘उदय’ योजना के संबंध में
(c) अटल पेंशन योजना के संबंध में
(d) मेट्रो रेल परियोजना के संबंध में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2016 को ‘उदय’ (उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना) के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार के बीच त्रिपक्षीय अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की दिशा में प्रभावी कदम उठाने हेतु इस ऐतिहासिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
  • इसके तहत राज्य सरकार को बिजली वितरण कंपनियों के 50 हजार करोड़ रुपये कि बकाया ऋणों का 75 प्रतिशत वहन करना होगा।
  • राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अक्टूबर, 2016 से ग्रामीण इलाकों में कम से कम 16 घंटे एवं शहरी क्षेत्रों को 22 से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करना है।
  • वर्तमान वित्तीय वर्ष में 35 नये पारेषण उपकेंद्र ऊर्जीकृत किए गए जबकि अगले 2 साल में 120 उपकेंद्रों के ऊर्जीकरण का लक्ष्य है।
  • राज्य सरकार का जुलाई, 2016 तक 1 लाख गांव एवं मजरों के विद्युतीकरण का लक्ष्य है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=2580